बातचीत करते समय हमारी बातें हाथ की हरकत से प्रभावशाली होकर दूसरे तक पहुँचती हैं। हाथ की हरकत से या हाथ के इशारे से भी कुछ कहा जा सकता है। नीचे लिखे हाथ के इशारे किन अवसरों पर प्रयोग होते हैं? लिखो-
(1) ‘क्यों’ पूछते हाथ-जब कोई दूर बैठा हो या फिर सबसे सामने उस व्यक्ति से कुछ कह नहीं सकते हैं तो हाथ से ‘क्यों’ पूछने का इशारा करते हैं।
(2) बुलाते हाथ – किसी को बुलाने के लिए बुलाते हाथ का इशारा करते हैं।
(3) मना करते हाथ- किसी काम को मना करने के लिए मना करते हाथ का इशारा करते हैं।
(4) समझाते हाथ- कुछ समझाने के लिए समझाते हाथ का इशारा करते हैं।
(5) आरोप लगाते हाथ- किस पर आरोप लगाने के लिए उंगुली से उसकी तरफ इशारा करते हैं।
(6) जोश दिखाते हाथ- जोश दिखाने के लिए मुट्ठी बांधकर जब इशारा करते हैं तो उसे जोश दिखाते हाथ कहते हैं।
(7) चेतावनी देते हाथ- किसी को चेतावनी देते हैं तो उंगुली दिखाते हुए इशारा करते हैं।